जमशेदपुर।आनंदमार्गयूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 9 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन धतकीडीह जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4बजे तक चल इस शिविर में काफी संख्या में रक्तदाताओं भाग लिया इस रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया ब्लड ब्लड बैंक के माध्यम से सुदूर गांव देहात के जरूरतमंद लोगों जरूरत पड़ने पर मुहैया कराया जाता रक्तदान शिविर में लाल बिहारी आनंद राकेश जी सीता राम जी सुधीर सिंह गौतम जी डॉक्टर आशु समीर सरकार समाज सेवी रमेश जी देवव्रत रमेश जी भोला मुंडा तरु मुंडा बी एन कुमार योगेश जी अभिषेक जी मदन जी रूपा देवी शिवकुमार जी तथा अन्य लोगों ने भी भाग लिया
Comments are closed.