काउंटर व कार्यालय का चक्कर लगाते रही युवती
युवती ने ऑनलाइन बुक करवाई थी एसी डॉरमेंट्री
जमशेदपुर संवाददाता
टाटानगर रेलवे की व्यवस्था के कारण ट्रेन से उतरी एक युवती को स्टेशन के वातानुकुलित डॉरमेट्री में रहने नहीं दिया गया। जबकि एसी डॉरमेट्री में कई बेड खाली थे। युवती ने ऑनलाइन डॉरमेट्री में बेड बुक कराया था। लेकिन बेड के लिए स्टेशन के नौ नंबर काउंटर से स्टेशन मास्टर कक्ष का अधीक्षक कक्ष का कई चक्कर लगाने पर भी उसे बेड नहीं मिला है। रेल कर्मचारियों ने युवती से कहा कि डॉरमेट्री में वह अकेली नहीं ठहर सकती क्योंकि सिर्फ पुरुष यात्री ठहरते हैं।
मायूस लौटी युवती- रेल कर्मचारियों के जवाब व फोन पर अधिकारियों से बातचीत के बावजूद बेड न मिलने से निराश होकर युवती स्टेशन से चली निकल गई। लेकिन वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी देकर टाटानगर रेलवे की व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है।
बोर्ड का है आदेश- स्टेशन के डॉरमेट्री में महिलाएं ठहर सकती हैं, रेलवे बोर्ड से करीब डेढ़ वर्ष पहले यह आदेश हुआ है। दूसरे स्टेशनों पर महिलाएं भी डॉरमेट्री में ठहरती हैं। टाटानगर में महिला डॉरमेट्री बनाने की योजना बनी थी। लेकिन किसी वजह से काम शुरू नहीं हुआ है।
Comments are closed.