जमशेदपुऱ ।


अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कोल्हान प्रमंडल के पारा शिक्षको ने अपने कई मागो को लेकर शहर के बिष्टुपुर क्षेत्र स्थित खाध मंत्री सरयु राय के आवास को घेऱा । इस दौरान मंत्री सरयु राय को एक ज्ञापन भी सौपा और उन्हे समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचा देने का अश्वसान दिया।
इस सर्दभ मे पारा शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता ऱिशीकेश पाठक ने कहा कि राज्य भर के पारा शिक्षक अपनी स्थायी करण सहित अन्य मांगो को लेकर कई माह से अंदोलन करते आ रहे है। उसी के तहत पारा शिक्षको ने राज्य भर के मंत्री के आवास के सामने सिलसिलावार प्रर्दशन और घरना दे रहे है। उसी के मद्देनजर आज कोल्हान के पारा शिक्षक मंत्री सरयु राय के आवास के सामने प्रर्दशन कर एक ज्ञापन सौपा। उन्होने कहा उन लोगो को पुरा भरोसा मंत्री सरयु राय पर है। अगर मंत्री सरयु राय इस मामले मे हस्तक्षेप करते है तो उनलोगो का समस्या का समाधान हो जाएगा। श्री पाठक ने कहा कि अगर सरकार पारा शिक्षको के मामले को गंभीरता से नही लेती है तो वे इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार अंदोलन करेगे।
वही ज्ञापन सौपने वाले को सरयु राय ने पारा शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि ये उनके विभाग का मामला नही है। इस सर्दभ मे उन्हे जो भी बाते करनी है वे सबंधित विभाग के मंत्री से करे। लेकिन फिर भी उनलोगो की समस्या वे मुख्यमंत्री तक पहुंचा देगे।