संवाददाता,जमशेदपुर,08 जनवरी


जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को एक पत्र सौपा है जिसके माध्यम से ये मांग कि गई है कि न्यायलय के आदेश के आने तक शहर के स्कुल के नामांकन प्रकिया को रोक लगाया जाए।न्यायलय में मामला रहते हुए भी कई स्कुलो ने लॉटरी की तिथी घोषित कर दी हैं।वही कई स्कुल ने लॉटरी की प्रक्रिया भी पुरी कर ली है ,।जो कि सरासर न्यायलय का अवमानना हैं।
पत्र में यह कहा गया है कि लॉयोला स्कुल अपने को मॉईनोरोटी स्कुल होने का दावा करता है और आर टी आई अधिनीयम से अपने को बाहर रहने की बात करता है जबकि न्यायलय के आदेशानुसार लॉयोला स्कुल को 25 प्रतिशत आरक्षित सीटो पर बच्चो का नामांकन लेने की बात कही गई न की आर टी आई की उल्लघन का ।
उन्होने पत्र के माध्यम से निजी स्कुलो के इस सत्र नर्सरी क्लास में नामांकन को रोकने की मांग की है।और जिस स्कुलो ने न्यायलय का अवमानना किया है ।जिला प्रशासन उस पर प्राथमिक दर्ज कर न्याय सम्मन कार्यवाई करे।
गौरतलब है कि जमशेदपुर के निजी स्कुलो की प्रवेश कक्षा में सत्र 2015-16 के लिए होनेवाली नांमाकन प्रक्रिया को नोडल पदाघिकारी आर टी आई जमशेदपुर द्नारा मैनुअल प्रक्रिया द्रारा किये जाने के दिए गए आदेश के खिलाफ शहर के निजी स्कुल द्वारा झारखण्ड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की हैं.और उस पर फिलहाल सुनवाई भी चल रही हैं।