जमशेदपुर
दैनिक भास्कर के पत्रकार चरणजीत सिंह के पिता सरदार दलजीत सिंह (55) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। उनका शव टिनप्लेट अस्पताल के शीत गृह मे रखा गया है। उनकी बेटियों के आने पर रविवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह पार्वती घाट मे किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 12 बजे मनिफिट सोखी कॉलोनी स्थित आवास से अन्तिम शव यात्रा निकाली जाएगी। मनिफिट गुरुद्वारा में अरदास उपरांत स्वर्णरेखा घाट के लिए निकलेगी। दलजीत सिंह टिनप्लेट कंपनी से वीआरएस लेने के बाद कीताडीह, तारकंपनी, कदमा, बिस्टुपुर रामदास भट्ठा, नामदबस्ति, गोलपहाड़ी, टूइलडूंगरी सहित शहर के बाहर कई गुरुद्वारा में बतौर ग्रंथी की सेवा कर चुके थे
Comments are closed.