टाटा क्वालिटी मैनेजमेंट सर्विस की ओर किया गया ‘एडुक्वेस्ट आयोजन
संवाददाता ,जमशेदपुर ,३० जनवरी
टाटा क्वालिटी मैनेजमेंट सर्विस की ओर से शुक्रवार को रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सलेंस में ‘एडुक्वेस्टÓ आयोजन किया गया.कार्यकर्म का उदघाटन जेईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रूची नरेन्द्रन ने किया.इस आयोजन का मकसद पंख प्रोजेक्ट व शहर के स्कूल के विधार्थियो के इंप्रूवमेंट की दिशा में किए जा रहे एफर्ट को बेहतर बनाना था. बता दें कि पंख प्रोजेक्ट की शुरूआत वर्ष 2013 में हुई थी.
इस कार्यकर्म में 19 स्कूलों द्वारा 35 प्रोजेक्ट जमा किया गया. कुल 35 प्रोजेक्ट में से 9 प्रोजेक्ट का इवैल्यूएशन टीम द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया.
जूरी मेंबर्स द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 9 टीम में से 4 प्रोजेक्ट पर विचार करने के लिए सेलेक्ट किया गया. इनमें एमएनपीएस, हिल टाप स्कूल, गुलमोहर हाई स्कूल व जुस्को स्कूल, साउथ पार्क के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इन्हें टीप एनुअल अवार्ड फंक्शन के दौरान सम्मानित किया जाएगा.
इस मौके पर दीपांकर सेनगुप्ता ने सभी टीमों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया. उन्होंने विधार्थियो के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. इस दौरान एनके शरण, दीपाली मिश्रा, पी रमेश सहित अन्य मौजूद थे
Comments are closed.