बस्ती की रहने वाली बीए में अध्यनरत छात्रा ने फीता काट किया शुभारम्भ
उपसमाहर्ता ने इस आदिवासी बस्ती को शैक्षणिक विकास हेतु लिया गोद
जमशेदपुर। जमशेदपुर। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर छोटा तालसा में प्रस्तावित अति लघु पाठशालाओं ( नाभिक पाठशाला ) की श्रृंखला का पहला स्कूल आज स्थानीय युवा मांझीलाल बास्के के घर पर खोला गया। उक्त न्युक्लिअर स्कूल का शुभारम्भ गांव की ही एक बीए अध्ययनरत छात्रा शेफाली सोरेन ने फीता काटकर किया। शेफाली एलबीएसएम कालेज में बीए की छात्रा है। अपरान्ह में चलने वाले उक्त नाभिक स्कूल में सम्बंधित गली के जो 9 छात्र पढ़ेंगे वे हैं राज टुडू , रोहन टुडू , मिलान टुडू , संदीप हांसदा , अनीत कुंकल , सोनाली कुंकल , अविनाश हांसदा , रंजीता लोहार और निशा हांसदा।उक्त सभी छात्र निकटवर्ती सरकारी स्कूल में नामांकन के साथ साथ इन पाठशालाओं में भी पढ़ेंगे। इस अवसर पर इन छात्रों को तात्कालिक जरूरत हेतु कॉपी किताब के अलावा लेखन सामग्री भी उपलब्ध करवाई। बताया कि जिले के शिक्षा विभाग की मदद से भी आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के प्रति अनौपचारिक माहौल बनाने के लिए इस बस्ती में ऐसे ही 14 लघु पाठ्शालाये खोले जाने का प्रयास है। इन अनौपचारिक नाभिक पाठशालाओं को ग्राम्य शिक्षा में सामाजिक सहभागिता का एक प्राथमिक प्रयोग बताए हुए संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा एक सामाजिक विषय है इसलिए शिक्षित समाज बनाने के लिए सरकारी अभियानों के साथ साथ सामाजिक स्तर पर भी प्रयास आवश्यक है, अतः हर पढ़े लिखे व्यक्ति का दायित्व है कि वह अपने आस पड़ोस में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनाये , इसके लिए उन्होंने छोटा तालसा के युवक युवतियों को साधुवाद दिया। यहाँ के शिक्षित ग्रामीणों ने संजय कुमार को आश्वस्त किया कि वे आगामी दो तीन दिनों में ही गांव की अन्य सभी गलियों में प्रस्तावित नाभिक पाठशालाये शुरू कर देंगे। इस मौके पर पूर्व मुखिया कान्हू मुर्मू, वीरेंद्र कुमार सिंह , जय राम मुर्मू , नंदी मुर्मू , सराय बेसरा , दसमत मुर्मू , राजकुमार बेसरा , मोसदो कुंकल , गणेश टुडू , बुलई सोरेन , मेघरे बास्के , सलमान हांसदा आदि मौजूद थे।
Comments are closed.