संवाददाता ,जमशेदपुर, 08 फरवरी


जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल के तीसरे तल्ले के कुद कर एक मरीज ने आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है .पुलिस ने शव को अपने कब्जे मं लेकर पोस्टमार्टम के एम जी एम अस्पताल भेज दिया है .फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.मरीज किस लिए आत्महत्या की इसका पता नही चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुबोध साहू वहीं बाबा कुटी में बोरा सिलाई का काम करता था. वह शराब पीने का आदि था और गंभीर लाइलाज बीमारी से पीडि़त था. इसके बाद उसके एक दोस्त कदमा निवासी शेखर ने ईलाज के लिए पिछले 4 फरवरी को भर्ती कराया था. वह चौथे तल्ले पर मेडिसीन वार्ड के बेड नंबर 36 पर भर्ती था.
बताया जाता है कि सुबोध साहू चौथे तल्ले से उतर कर तीसरा तल्ले पर आया और नीचे कूद गया. बिल्डिंग के नीचे एक पिल्ला सोया हुआ था. उपर से गिरने के कारण पिल्ला भी दब गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. बाद में बगल के गायनिक वार्ड में मौजूद विसेन्दु प्रजापति ने इसकी जानकारी हॉस्पिटल के गार्ड को दी. इसके बाद उसे तत्काल इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक गंभीर बीमारी से पीडि़त था.