जमशेदपुर।
युवाओं में टैटू के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए आधुनिक तकनीकों से दक्ष इंक मेनिया टैटू शॉप का विधिवत उद्घाटन बुधवार को हुआ। साकची के पेन्नार रोड स्थित उक्त प्रतिष्ठान का उद्घक्तन भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के हाथों फ़ीता काटकर हुआ। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आफ़ताब अहमद सिद्दकी मौजूद रहें। मौके पर इंक मेनिया के संचालक मोनू कुमार ने बताया कि टैटू के शौकीनों के लिए यह प्रतिष्ठान सटीक समाधान सिद्ध होगी। कहा कि कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण और आकर्षक डिज़ाइनर टैटू ग्राहकों को संतुष्ट करेगी। मौके पर कई गणमान्य के अलावे प्रदीप ठाकुर, बॉबी सोनकर, विक्की चौधरी, जिया दत्ता काफी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहें।
Comments are closed.