जमशेदपुर। 01 मार्च
केरल में आरएसएस के साथ ही अन्य हिन्दू संगठनों व राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं की लगातार हो रहे हत्याओं के खिलाफ बुधवार को जिले के उपायुक्त कार्यलय के समक्ष धरना दिया जा रहा है। इस दौरान उनके खिलाफ जोरदार नारे भी लगाए गए।इस सबंध मे आर एस एस के नगर संयोजक आलोक पाठक ने कहा कि केरल मे मई 2016 मे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की सरकार बनने के बाद वहा रह रहे राष्ट्रवादी विचारो के पोषक एवं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ सहित इसके अनुषंगिक संगठनो के कार्यकर्ताओ की हत्या का जो निर्मम दौर चल रहा है वह अत्यंत अमानवीय असहिष्णु अलोकतात्रिक और निर्ममता की पराकाष्ठा है।उन्होने कहा कि मानवता को शर्मसार करनेवाली केरल मे चल रही यह घटना वहां की माकपा सरकार द्वारा घोषित है मांकपाई गुंडे केरल सरकार की सह पर आए दिन राष्ट्रवादी व्यक्तियों और उनसे जुड़े लोगों की हत्या कर सरकारी संरक्षण पा रहे हैं खुद मुख्यमंत्री के संरक्षण में माकपाई गुंडों द्वारा किए जा रहे राजनीतिक व वैचारिक हत्याओं की विभत्सता से इंसानियत की रूह काप र ही है।

