बिना किसी मंत्री-संत्री के दबाव में आये स्कूली वाहनों का जांच अभियान जारी रखे प्रशासन


जमशेदपुरः जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंप कर स्कूली वाहनों की पुनः जांच अभियान चलाने की मांग की है. डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों जब स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा था, तो ठीक-ठाक स्थिति बन गयी थी, लेकिन लगता है किसी राजनीतिक दबाव में इसे रोक दिया गया, जिसका परिणाम मंगलवार को विभत्स रूप में सामने आया स्कूली वाहन के चक्के तले दब कर एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. वाहन चालक जरूरत से ज्यादा बच्चे वाहनों में भर कर ले जाते हैं, जिनकी देख-भाल सही तरीके से नहीं हो पाती. वे लापरवाही करते हैं, जिसका नतीजा यह होता है कि बच्चे दुर्घटनाग्स्त हो जाते हैं. मंगलवार को किताडीह में केपीएस स्कूल, बर्मामाइंस का केजी का जो बच्चा मरा, वह चालक की ही लापरवाही का नतीजा था. संघ ने उपायुक्त से मांग की है कि वह किसी मंत्री अथवा किसी अन्य दबंग लोगों के प्रभाव में आये बिना अभियान चलाता रहे, तभी बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे.