चाईबासा-चक्रधरपुर के टीटीई पीके झा की पिटाई को ले काला बिल्ला लगाया,डीआरएम को सौंपा पत्र

100

चक्रधरपुर।
रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर के टीटीई पी के झा की ट्रेन चालकों द्वारा पिटाई करने के मामले को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने चक्रधरपुर में एक बैठक की और बैठक के बाद डीआरएम छत्रशाल सिंह औल सीनियर डीसीएम को ज्ञापन सौंपा। मौके पर डीआरएम ने भी टीटीई की पिटाई करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ ऑर्गेनाईजेंशन की चक्रधरपुर शाखा के अध्यक्ष बी पी सक्शेना की अध्यक्षता में सोमवार को चक्रधरपुर रिटायरिंग रुम में टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने बैठक की। बैठक में चक्रधरपुर के आलावा राउरकेला, झारसुगुड़ा, जमशेदपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों पर तैनात दो सौ से अधिक टिकट चेकिंग कर्मचारी शामिल थे। बैठक में शामिल होने आये सभी टिकट चेकिंग कर्मचारी काला बिल्ला विरोध के प्रतिक में लगाये गुये थे। बैठक में रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर टीटीई पी के झा के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा की गई और इसके बाद एक ज्ञापन तैयार किया गया। ज्ञापन तैयार करने के बाद सभी टीटीई वरीय वाणिज्य प्रबंधक भास्कर से मिलने पहुंचे, जहां अपनी समस्याएं रखी। मौके पर भास्कर ने भी टीटीई की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद टीटीई मंडल प्रबंधक छत्राशाल सिंह से मिलने पहंुचे और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये टीटीई की पिटाई करने वाले चालक के खिलाफ कार्रवाई, रेल चालकों और टीटीई के बीच आये दिन होने वाले नोंकझोंक का स्थायी समाधान करने और टीटीई की सुरक्षा देने की मांगे रखी। इस पर मंडल प्रबंधक छत्रशाल सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है और इस मामले को लेकर बिलासपुर डीआरएम तथा जोनल सहित रेलवे बोर्ड को भी सूचित किया है। उन्होंने कहा कि टीटीई की पिटाई करने वाले रेल चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए साउथ ईस्टन सेंटल रेलवे को लिखा गया है। डीआरएम से मिलने वालों में इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टॉफ आर्गेनाईजेशन के डिविजनल अध्यक्ष बी पी सक्शसेना के आलावा कार्यकारी अध्यक्ष पी के पांडे, अमरेश बनर्जी, विद्युत बोस, नेशनल उपाध्यक्ष एस मुंशी, लाल चंद यादव, सीटीआई पी के मिश्रा, दीपक चक्रवर्ती, निलमनी दास, चंदन मित्रा, के एस दास, सम्राट बनर्जी, श्रवण प्रधान, अनिश अहमद, हुसैन खान, ए के आर्या, उमेश कुमार, डी के भट्टाचार्या, टी एन चौधरी, सुरेन्द्र मित्रा, आर रंजन सहित कई शामिल थे। वहीं डीआरएम से मुलाकात के दौरान सीनियर डीसीएम भास्कर और सीनियर डीएससी एमडी रफीक अहमद अंसारी भी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More