फ्लाइस और गंदे पानी से खेती को नुकसान होने से थे नाराज
संवाददाता,23सितंबर।
जमषेदपुर। कान्ड्रा के पदमपुर स्थित आधुनीक स्टील एण्ड पावर प्लान्ट से निकलने वाले फ्लाइस और गंदे पानी से नाराज 13-14 गांव के लोगों ने कम्पनी का गेट और आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा। एसडीओ और कम्पनी अधिकारियों के बीच मुआवजा देने वा 15 दिन के अन्दर गंदगी रोकने के समझौता के बाद जाम हटा।
आधुनीक स्टील एण्ड पावर प्लान्ट से निकलने वाले फ्लाइस और गंदे पानी का स्वर्णरेखा नदी में गिरने से आस-पास के पांच किलो मीटर के दायरे का फसल खराब होने का आरोप ग्रामीण करते रहे हैं वे इस को लेकार आन्दोलन करते रहे है। मंगलवार की सुबह टायो जेहर स्थान के सुखेन हेम्ब्रम के नेतृत्व में कम्पनी का गेट जाम कर दिया। जो दिन के 11 बजे तक जाम रहा। उसके बाद ग्रामिणों ने आदित्यपुर कांड्रा मार्ग जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर एसडीओ और कम्पनी के अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे। उन लोगों ने पीडितों को मुआवजा देने,15 दिन के अन्दर गंदे पानी व फ्लाइस पर रोक लगाने का लिखित समझौता होने पर जाम करर्ता वहां से हटे।
Comments are closed.