पुलिस बल भी हुए जख्मी
गया।
बिहार के गया में मंगलवार को पुलिस-पब्लिक के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में गांव के दो लोगों को गोली लगी है.
घटना टिकारी में घटी जहां के बालूघाट से बालू उठाव का लोग लगातार विरोध कर रहे थे. इस विरोध ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया. विरोध के क्रम में पुलिस और ग्रामीणों की बीच फायरिंग हुई जिसमें दो ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गये.
पुलिस की गोली से ग्रामीणों के घायल होने के बाद भीड़ ज्यादा हिंसक हो गयी. पहले बालू घाट पर हंगामा शुरू हुआ उसके बाद बाद भीड़ ने टिकारी थाना पर प्रदर्शन करते हए वहां रखी स्कार्पियो और कई बाइक में आग लगी दी.
हंगामा, आगजनी और फायरिंग में दो पुलिकर्मी भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही गया के डीएम कुमीर रवि और एसएसपी गरिमा मलिक, आयुक्त कार्यालय में चल रही सुरक्षा संबंधी बैठक के बीच से ही उठकर मौके के लिए रवाना हो गये.
घटनाकी जानकारी देते हुए मगध आयुक्त सौरभ कुमार ने बताया कि मौके पर एसएसपी, कई थानों की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम कैंप कर रही है
. गौरतलब है कि बालू उठाव में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक पर मनमानी करने की शिकायत वरीय अधिकारियों से पहले भी की थी पर पुलिस प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठया.
Comments are closed.