गढ़वा। गढ़वा में आज एक लोमहर्षक घटना घटित हुई जहां एक पुलिस जवान ने खुद के कंपनी के हवलदार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाबत आपको बताएं कि निकाय चुनाव कराने आये आईआरबी की एक कंपनी जो नामधारी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात थी. कल मतगणना समाप्त होने के साथ आज कंपनी यहां से कूच करने की तैयारी में थी कि अहले सुबह सभी को गोली चलने की आवाज सुनायी देती है. सभी उस आवाज की दिशा में दौड़ते हैं तो वहां देखते हैं कि उनके कंपनी का हवलदार मुंगेर निवासी अफ़रोज़ शमद मृत पड़े हुए हैं. जवान और अधिकारियों ने मालूम किया तो जानकारी मिली कि मझिआंव थाना क्षेत्र निवासी आईआरबी जवान मुक्ति नारायण सिंह द्वारा उक्त हवलदार को गोली मारी गयी है और उसे हथियार ले कर भागते देखा है. एक जवान द्वारा हत्या क्यों कि गयी इसका कारण बताया गया कि उक्त जवान द्वारा लगातार छुट्टी मांगा जा रहा था. छुट्टी नहीं मिलने से नाराज जवान द्वारा हवलदार की हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया, उधर सूचना मिलने पर गढ़वा एसपी मोहम्मद अर्शी, डीएसपी समीर तिर्की, इंस्पेक्टर संदीप रंजन सहित कई पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं

