कोडरमा ।श्री राणी सती जी भक्त समिति की एक बैठक मंगलवार को झुमरी तिलैया के श्री अग्रसेन भवन हुई। बैठक आगामी 29 अगस्त से 01 सितम्बर तक चार दिवसीय भादो महोत्सव धुम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पहले दिन 29 को भव्य झांकी के साथ 108 कलष यात्रा निकाली जायेगी। 30 अगस्त को श्री राणी सती मंदिर में मंगल पाठ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सस्वर मंगल पाठ में बाहर से कलाकार बुलाने का निर्णय लिया गया। वहीं 31 अगस्त को सुबह सवा लाख फुलों का श्रृंगार एवं इसी दिन संध्या मे अखण्ड ज्योत के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम किया जायेगा। इसमें आलौकिक श्रृंगार सवामणि प्रसाद का वितरण होगा। 1 सितम्बर को सुबह 04 बजे मंगला आरती के साथ पाटा पूजा शुरू होगी। बैठक मेें सदस्यों की संख्या बढाने का निर्णय लिया गया तथा दादी जी का चांदी का बिग्रह बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया। वहीं आगामी 02 माह तक विभिन्न स्थलों में संगीतमय भजनों के कार्यक्रम के लिए श्रद्धालु भक्तों ने बुकिंग करायी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कैलाष चैधरी ने की। जबकि संचालन सचिव गोपी कृष्ण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अषोक पिलानियाॅ , अनुप खाटुवाला, सुधीर गुटगुटिया, प्रदीप अग्रवाल नबाव, हिमांषु केडिया, गोपाल चौधरी, राजकुमार बोहरा, आषीष केडिया, मनोज पिलानियाॅ, मनोज केडिया, संदीप हिसारिया, सुषील शर्मा, संजय खेमानी, रेकचंद जैन, मनीष पेडिवाल, बिनोद चैरसिया , संदीप संघई आदि उपस्थित थे। गुरूवार की रात्रि में समिति की एक बैठक अनुप खाटुवाला के कार्यालय सभागार में आहुत की गई है।

