कुन्तलेश पाण्डेय


कोडरमा।झारखंड राज्य महिला समाज के द्वारा शराब बंदी को लेकर जन प्रदर्शन रैली निकाली गयी। रैली की शुरूआत तेतरियाडीह पंचायत भवन से की गयी। रैली का नेतृत्व झारखंड राज्य महिला समाज के प्रदेश संयोजिका सोनी देवी ने किया।रैली में शराब बनाना व बेचना बंद करो, शराब मुक्त समाज बनाओ,शराब पीकर महिलाओं के साथ मार पीट करना बंद करो,आदि नारे लगाये गये।रैली तेतरियाडीह, महथाडीह, ढाब रोड,सिंगलोडीह, बाजार रोड,शहीद चौक, कोठियारावर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।इस मौके पर सविता देवी,सोनिया देवी, पूनम देवी, सुदामा देवी,सुनीता देवी,कुसुम देवी,कुंती देवी,जीतनी देवी,फुलमती देवी, मालती,गीता,जीतनी,माला,कलावती,उर्मिला,मीना,कुसुम,वेबी,जीरा,सकुनी,शांति, नगिया,रानी,रीता,श्रुति देवी सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे।
_____