![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
कोडरमा।झारखंड हरियाली दिवस के अवसर पर आज झुमरीतिलैया भाजपा नगर मंडल के द्वारा स्थानीय सीडी बालिका मध्य विधालय के प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया।इस दिवस पर आम,कटहल,कदम के लगभग बीस पौधे लगाए गये।साथ ही स्कूल के बाल सदस्यों, शिक्षकों को उसकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी।वहां उपस्थित बाल संसद के सदस्यों एवं शिक्षकों ने एक एक पेड की देखभाल का संकल्प लिया।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी,जिला उपाध्यक्ष विजय राम,प्रवक्ता राजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर जोशी,किशोर पंडित,विधालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी रामसुन्दर,सुमित्रा कुमारी, भावना पाण्डेय,बसंती कुमारी,ममता चौधरी,कुमारी प्रेमलता,बाल संसद के सदस्य अमिषा राय, बबली कुमारी,पूजा सोनकर,पूजा विश्ववकर्मामा,शिवानी गिरी,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.