आसनबनी गाँव मे अवकाश प्राप्त टिस्को कर्मचारी सत्यप्रिय महाकुड़ ने अपने कुछ साथी एवं ग्रामीणो के साथ टाटा स्टील के संस्थापक जमशेद जी का 175 वां जन्मदिवस उलासपूर्वक मनाया एवं इस अवसर पर बच्चो के बीच मिठाइयाँ बांटी गयी , मौके पर तपोदती मण्डल , दीपांकर महाकुड़ , लाल मोहन महाकुड़ , बालिका गिरि , मृणाल कान्ति महाकुड़ आदि मौजूद थे ।

