संवाददाता.जमशेदपुर,20 नवम्बर
जमशेदपुर के आईडियल प्राईवेट आई टी आई के निदेशक की शिकायत संस्था के ही छात्रो ने आज उपायुक्त की ।छात्रो का आरोप है कि उनलोगो को नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र नही दिया जा रहा हैं। और देने के एवज मे घुस मांगा जा रहा हैं.इस संर्दभ मे उपायक्त को एक ज्ञापन भी सौपा गया ।ज्ञापन मे कहा गया है कि उन छात्रो के द्वारा ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट परीक्षा जुलाई 2012 मे पास किया गया था लेकिन अभी तक उन लोगो को नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र नही दिया गया है । छात्रो ने इसके लिए आईडियल प्राईवेट आई टी आई के निदेशक तुफैल हुसैन के काऱण उनलोगो का भविष्य अंधकार मय हो गया है।
इन छात्रो ने उपायुक्त से मांग कि है कि वे इस मामले मे खुद हस्तक्षेप करे और प्रमाण पत्र दिलाने का कष्ट करे। ज्ञापन देने वालो मे एक दर्जन छात्र शामील थे.
Comments are closed.