भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2013 बैच और रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज उपराष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी से मुलाकात की। उपराष्ट्रपति ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों से देश से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक मामलों पर चर्चा की। अपनी शुभकामनाएं देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश का भविष्य अब उनके हाथों में है।
उपराष्ट्रपति से मिलने आए 180 प्रशिक्षु अधिकारियों ने तीन अधिकारी रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के थे। इनमें 127 पुरुष और 53 महिला अधिकारी शामिल थे। इनमें से 45 इंजीनियरिंग के, 25 मेडिकल, 18 विज्ञान, 17 मैनेजमेंट, 31 आर्ट्स, 7 लॉ, 11 कॉमर्स और 26 एम फिल और पीएचडी आदि अन्य पृष्ठभूमि के प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे।
Comments are closed.