सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा ब्रजेश भारती ।
प्रखंड के सरडीहा पंचायत के वार्ड नं चार के दर्जनों महादलित परिवार के लोग वासडीह भूमि के अभाव में सड़क किनारे रहने को मजबूर है ! इन लोगों को आजतक अंचल प्रसाशन ने बासगीत पर्चा नही दिया है जिसकी वजह से ये लोग खाना बदहोश की जीवन गुजारने को मजबूर है ! पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भूमिहीन महादलितों ने वुधवार को सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर आवास के लिए वासगीत भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की है ! एसडीओ को दिये आवेदन में महादलित रामस्वरूप सादा, मुन्नी सादा, देवकी देवी, पपविया देवी, रामपरी देवी,रीता देवी, किसन सादा, माझो सादा, सुकराती देवी, आनन्दी सादा, बेचन सादा आदि ने कहा है कि सरडीहा पंचायत के भारपुर अंतर्गत वार्ड चार जमुनियां मुसहरी के भूमिहीन महादलित है, जो अपना कोई भूमि नही रहने के कारण सड़क किनारे परिवार सहित निवास करने के लिए विवश है, पूर्व में भी कई बार जमीन के लिए आवेदन दिया गया परन्तु अब तक जमीन नही मिल पाया है.वही इस सम्बन्ध में सीओ धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, कर्मचारी को स्थल जांच के लिए कहा गया है ! जल्द इनलोगों को जमीन उपल्बध करा दिया जायेगा !

