सहरसा-जमीन से जुड़े दाखिल-खारिज मामले का पक्ष में निष्पादन नही करने को लेकर मिली धमकी

124

 

बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर खुरेशान गांव निवासी अवधेश यादव पर लगा धमकी का आरोप

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

अनुमण्डल क्षेत्र के बनमा इटहरी प्रखण्ड के अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद को उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बख्तियारपुर थाना को दिये लिखित आवेदन मे कहा है कि उसके सरकारी मोबाइल नम्बर 8544412837 पर एक मई को शाम सात बजकर 29 मिनट पर मोबाइल नम्बर 7545029481 से फोन आया। फोनकर्ता द्वारा बताया गया कि मैं अवधेश यादव बोल रहा हूँ। इसके आगे नेटवर्क समस्या की वजह से बात चीत नही हो सकी। बात चीत नही होने पर पुनः उसी नम्बर पर सीओ ने सात बजकर 32 मिनट पर फोन किया और पूछा कि किस लिए फोन किये थे।

इस पर उस ओर से भद्दी – भद्दी गाली देते हुए बोला कि मै अवधेश यादव पिता – रामजी यादव खुरासन से बोल रहा हूँ। तुम मेरा दाखिल – खारिज अस्वीकृत कर दिया है। तुम गांव के मुखिया और गिरीश यादव के कहने पर दाखिल-ख़ारिज अस्वीकृत किया है।तुम हमको नही पहचानता है। इतना गोली मारूँगा की पहचानना भी मुश्किल हो जायेगा। वही फोन पर उधर से बोला कि तुम मोटर साईकिल से अकेले चलते हो। तुमको गोली मारना मेरे लिए एकदम आसान काम है। मेरे डर से जब खुरासन गांव के दबंग लोग मेरे सामने बोलने से डरते है तो तुम किस खेत की मूली हो।तुम मरने के लिए तैयार रहें। अंचलाधिकारी ने कहा कि जब से वह फोन पर बातचीत हुई है काफी मानसिक रूप से परेशान हूं । आवेदन में उपरोक्त आरोपी पर अबिलंव कार्यवाही करने की बात कहीं गई।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है,केश दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दी जाऐगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More