सरायकेला।
औद्योगिक क्षेत्र, गम्हरिया स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड कंपनी सभागार में एक समारोह आयोजित कर मैन्टेनेन्स विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी इन्द्रदेव शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित कंपनी के प्लांट एक हेड एम0 बालाकृष्णा मुरली ने अपने संबोधन में कहा कि नौकरी में सेवाविृति एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसके दौर से सभी कर्मचारियों को गुजरना पड़ता है। किन्तु अपने कार्यकाल में कुछ ऐसे कर्मचारी व अधिकारी होते हैं जो अपनी कार्यशैली से सहयोगियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं। उन्हीं कर्मचारियों में श्री शर्मा का नाम आता है। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारी के दीर्घायू जीवन की कामना किया।। इस मौके पर सेवानिवृत श्री शर्मा ने भी कार्यकाल में सहपाठियों व कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। समारोह को एचआर प्रबंधक मनोहर पांडेय, यूनियन के महामंत्री डीएन सिंह, विनोद मिश्रा समेत अन्य कमैचारियों व अधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर उन्हें पुष्प गुच्छ व उपहार प्रदान कर विदाई दी गई। इस मौके पर मैन्टेनेन्स विभाग प्रमुख एमके सिंह, संजीव कुमार, सुरेन्द्र साव, बलजीत सिंह, संतोष महतो, गगन बोस, एचपी पाल, अजय कुशवाहा, श्यामलाल यादव, राकेश कुमार सिंह राम नारायण प्रसाद, संजय कुमार समेत काफी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.