जमशेदपुर।


सरायकेला-खरसांवा जिला के चार थानो का चयन स्मार्ट थाना बनाने के लिए किया गया है.ये जानकारी ईनाडु इंडिया से बातचीत में सरायकेला-खरसांवा जिला के एस पी इंद्रजीत मेहथा दी ।उन्होने कहा चार थानो मे दो शहरी क्षेत्र के थाना को चुना गया जबकि एक अर्द्ध शहरी क्षेत्र और एक ग्रामीण क्षेत्र के थाना का चुनाव किया गया है उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र थाना मे आदित्यपुर थाना और गम्हरिया थाना ,अर्द्धशहरी क्षेत्र के थाना के रुप मे सरायकेला और ग्रामीण थाना क्षेत्र मे चौका थाना का चयन किया गया हैं
.उन्होने कहा कि इन थानो में वे सारी सुविधा होगी जो कॉरपोरट सेक्टर में कार्यालय मे जाने से लोगो को मिलती है.
.उन्होने कहा कि स्मार्ट थाना के स्वागत कक्ष मे रिसेप्शन काउंटर पर महिला पुलिसकर्मी तैनात की जाएगी जहां शिकायकर्ता या वादी के प्रवेश करते ही उनका स्वागत किया जाएगा और उनकी समस्या सुनी जाएगी . इसके अलावे सारे स्मार्ट थाना ऑन लाईन होगें जिसके द्वारा शिकायत कर्ता या वादी अपने केस की स्थिती क्या है जान सकेगे.
एस पी ने कहा कि जिले के चारो थानो का चयन कर भवन निर्माण विभाग को भेज दिया गया है जल्द ही इस पर कार्य शुरु कर दिया जाएगा.