

जमशेदपुर.04 जुलाई,
मानगो वर्कर्स काॅलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क से काॅलेज परिसर तक आने वाली सड़क की मरम्मतीकरण कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को मानगो अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि कई बार मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया गया लेकिन सड़क की मरम्मतीकरण नहीं हुई। छात्रों के अनुसार काॅलेज रोड में पैदल चलना दुर्भर है। वाहनों की बात करना तो गलत होगी। छात्रों ने यह भी कहा कि अगर शीघ्र ही मरम्मतीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो मानगो पुल के पास सड़क को जाम कर देंगे।
Comments are closed.