
हजारीबाग : रांची पटना रोड स्थित मोरांगी मंदिर के पास एन एच 33 में आज सुबह पेट्रोलिगं गांडी को पीछे से एक तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कड़ मार दी टक्कड़ इतनी जोरदार थी कि गाड़ि को अपने साथ घसिटती हुई कुछ दुर तक ले गई इस हादसे में पेट्रोलिंग गाड़ि मे सवार एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।और चार पुलिस कर्मी और ड्रायवर जख्मी हो गये है हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी ने अस्पताल में जख्मी पुलिस कर्मियो से मुलाकात की अभी ड्रायवर की हालत नाजुक बनी हुई है जिस कारण उसे अच्छे उपचार के लिये मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद कॉस्टेबल अब्दुल मन्नान अंसारी के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान भेजा गया वे रातु रोड के रहने वाले थे बताया जा रहा है कि बारिश के कारण गारी को मंदिर के सामने खरी की थी इसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही ट्रक ने टक्कड़ मार दि और ये हादसा हो गया सभी पुलिस कर्मी और ड्रायवर गाड़ी में ही बैठे थे ।