यूसिल का उत्पादन बंद होना राष्ट्रहित में क्षति

73
AD POST

 

चैंम्बर का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा मुख्यमंत्री से

AD POST

संवाददाता.जमशेदपुर.04 जनवरी

जमशेदपुर के जादुगोङा यूसिल माइंस में अयस्क का उत्पादन बंद होना राष्ट्रहित मे भारी क्षति है यह बाते जमशेदपुर चैंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने जादूगोड़ा मे हुई चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक सह नववर्ष के उपलक्ष्य मे लिट्टी पार्टी के दौरान कही एवं नया साल के उपलक्ष्य मे सदस्यो ने मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता मे दयाल मार्केट स्थित चैम्बर के ऑफिस सुशील अग्रवाल के स्थान पर किया गया जिसमे विभिन्न मुद्दाओ पर चर्चा किया गया । जिसमे प्रमुख रूप से यूसिल जादूगोड़ा के बंद पड़े माइंस को खुलवाने के लिए मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व मे चैम्बर प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलकर माइंस जल्द खुलवाने का मांग रखा जाएगा एवं जादूगोड़ा स्थित राखा माइंस स्टेशन मे वर्षो पुरानी उत्कल एक्सप्रेस के ठहराव के लिए डीआरएम से मिलेगा । जादूगोड़ा के विकास के लिए इसको प्रखण्ड बनाने की मांग एवं उचित एवं गुणवता पूर्ण शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय खुलवाना आदि एवं संगठन को मजबूत करना मुख्य उदेश्य है।, जादूगोड़ा के चैम्बर के सदस्यो को जोड़ने का जिम्मा जोगेन्द्र सिन्हा को दिया गया एवं लगभग 50 सदस्यो ने सदस्यता भी ग्रहण किया एवं व्यापारियो के हितो की रक्षा के लिए चैम्बर हमेशा तत्पर रहेगा बैठक के उपरांत चैम्बर के सदस्यो ने लिट्टी का आनंद लिया एवं इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव जमशेदपुर से आए ।

चैम्बर के सदस्य मे सत्यनारायन अग्रवाल , अशोक मोदी , गोपाल जयसवाल , महावीर अग्रवाल , माणिक साहू , दिफू सिंह , जादूगोड़ा शाखा के सदस्यो मे शाखा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता , उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल , सलाहकार राजकुमार अग्रवाल , सज्जन खेमका , डॉ सुशील अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , किशोर काउंटियाँ , अभिषेक लोधा , जोगेन्द्र सिन्हा , अनिल गुप्ता , योगेश अग्रवाल, धरमचंद गुप्ता , अमित अग्रवाल , मनीष शर्मा , संजय अग्रवाल , मुकेश गुप्ता , भाटिन पंचायत के मुखिया खेलाराम मुरमु , कौशल शर्मा , उत्तम पोरामाइट , अनिल अग्रवाल आदि मौजूद थे लिट्टी का निर्माण जादूगोड़ा के विख्यात लिट्टी निर्माता अजय लिट्टी वाले ने किया ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More