
संवाददाता.जमशेदपुर,13 दिसबंर
जमशेदपुर के घनी आबादी क्षेत्रो से मोबाईल टावर हटाने की मांग समाजिक सस्था जितेन्द्र नाथ परिवार के लोगो ने उपायुक्त से की है .इस मामले को लेकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौपा गया है ज्ञापन के माध्यम से कुछ जगहो का जिक्र भी किया गया है ।जिसमे किस प्रकार अवैध रुप से मोबाईल टावर के अलावे और बङे बङे जेनरेटर भी लगा दिया गए है ।जिसके कारण ध्वनि प्रदुषण भी हो रहा हैं,,इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत जिला प्रशासन से की गई है.पहले भी किया गया था लेकिन इस मामले मे जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई सकरत्मक कार्यवाई नही की गई है।
वही दुसरी ओर टेल्को थाना क्षेत्र के गदड़ा के शिव मंदिर बस्ती में एक मकान में ही दो अलग अलग कंपनियों का मोबाईल टावर और जेनरेटर लगा दिये जाने से क्षेत्रा में हो रही प्रदूषण से स्थानीय लोग कापफी परेशान है। क्षेत्रा में जानलेवा बीमारी पफैलने की आशंका से बस्तीवासियों में दहशत है। जेनरेटर की आवाज ने लोगों का जीना दूर्भर कर दिया है। इस संबंध् में सामाजिक संस्था जितेन्द्र नाथ परिवार द्वारा शनिवार को उपायुक्त, एसएसपी एवं एसडीओ को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर दोनों मोबाईल टावर और जेनरेटर को घनी आबादी वाली बस्ती से कहीं दूर खाली जगह में लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से देविका रानी दास, मुक्ति बरूआ समेत कापफी संख्या में बस्तीवासी शामिल थे। इस मामले ज्ञापन देने वालो मे काफी संख्या मे महिलाँए उपायुक्त कार्यलय पहुँची थी.
Comments are closed.