बिहार : बिहार मे जहा चमकी बुखार ने 170 बच्चो को निगल डाला और उसकी पीडा से निकल भी नही पाये थे कि दुसरी ओर डेंगु और चिकुनगुनिया जैसे जान लेवा बिमारी मुंह बाये खडी हो गई लेकिन अपनी गलतियो से सबक लेते हुये स्वास्थ्य विभाग ने कई ठोस कदम उठाये है और इससे बचने के लिये सभी सदर अस्पतालो में विशेष डेंगु वार्ड तैयार करने का निदेश दिया है और 1 जुलाई से ‘एंटी डेंगु मंथ’ के रूप में मनाया जायेगा जिसमे सरकारी अस्पताल से लेकर सभी निजी अस्पतालो को भी डेंगु और चिकुनगुनिया से निपटने के लिये डेंगु जांच किट और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने तथा साथ ही स्वास्थ्य कर्मियो को जागरूक करने को कहा गया है।और जिन जिलो में इसका प्रभाव ज्यादा होता वहॉ जागरूकता अभियान चलाया जाये।

