
बस और मोटरसाईकिल में टक्कर ,एक छात्र की मौत ,दो घायल
बीजेएनएन ब्यूरों जमशेदपुर
गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढाबासा के समीप परीक्षा दिलाने जा रहे मोटरसाईकिल से जा रहे दो छात्र बस के चपेट मंं आने से घायल हो गए।इस दौरान एक बुर्जुग भी घायल हो गया।स्थानीय लोगो के प्रयास से घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ ईलाज के दौरान एक छात्र के मौत हो गई ।इस घटना के बाद स्थानिय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर गाढाबासा के पास सङक को जाम कर दिया।धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन के अश्वसान के बाद जाम हटाया गय़ा।बताया जाता हैं कि टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को के रहनेवाले गणेश दास अपने मित्र अजय को लेकर मैट्रीक की परीक्षा दिलाने मोटर साईकिल से सीतारामडेरा स्थित आदिवासी हाई स्कुल जा रहा था ।गाढाबासा के समीप बस ने दोनो मोटरसाईकिल सवार को अपने चपेट में लिया।जिससे दोनो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगो के प्रयास से दोनो को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ ईलाज के दौरान गणेश की मौत हो गई ।उधर इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगो नें बर्मा माईंस –साकची रोड को घंटो जाम कर दिया ।एसडीओ प्रेम रंजन के अश्वासन के बाद सङक से लोग हटे।
Comments are closed.