उपायुक्त ने सरकार को लिखा पत्र, पदाधिकारियों की शिथिलता से कराया अवगत
अजीत कुमार,जामताड़ा,04 जनवरी
जिला में कार्य संस्कृति को सम्मुनत बनाने की दिशा में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के असहयोगात्मक रवैया के विरुद्ध डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने सरकार को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने सरकार के निर्देशानुसार अब तक की गई कार्रवाई और हालात से सरकार के अपर मुख्य सचिव को शुक्रवार को अवगत कराते हुए एवं योजनाओं को प्रभावशाली तरीके से क्रियान्वयन हेतु सभी अधीनस्त पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु पत्राचार किया है।
इस संदर्भ में डीसी ने गुरुवार देर रात तक किए औचक निरीक्षण के दौरान पाए स्थिति के आलोक में सभी संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को पोषक क्षेत्र में आवासन करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि निरीक्षण के क्रम में प्राय: सभी पंचायत सचिवालय विरान पाए गए थे। यहां तक 24 X 7 सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य विभाग की हालत भी बदतर दिखीं। निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया और एएनएम स्वास्थ्य केंद्र से कोसो दूर पाई गई। विदित हो कि उपायुक्त ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को पोषक क्षेत्र में आवासन करने हेतु गत दिसंबर माह में हीं निर्देश जारी किया था लेकिन उसका असर नही दिख रहा है। इस संदर्भ में डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने सख्त निर्देश जारी किया है कि कर्मियों के पोषक क्षेत्र में आवासन नही पाए जाने की स्थिति में संबंधित नियंत्री पदाधिकारी की शिथिलता, लापरवाही और सरकारी आदेश की अवहेलना मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव दिया जाएगा।
Comments are closed.