पलामू।


जिले के लेस्लीगंज थाना अंतर्गत लेस्लीगंज मुख्य बाजार में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से करीब 30 – 40 दुकानें जलकर खाक हो गई वहीं घटना में एक व्यक्ति की मौत हो भी गई| मृतक का नाम राकेश कुमार उर्फ छोटु पिता विजय सोनी बताया जा रहा है |
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात लेस्लीगंज बाजार में काफी संख्या में लोग भारत – श्रीलंका का मैच देख रहे थे | मैच खत्म होने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने अपने – अपने दुकान में सोने चले गए| करीब आधे घंटे बाद दुकानों नें अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 30 – 40 दुकानें जलकर खाक हो गई | वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई | घटना के समय मृतक अपने दुकान में ही सो रहा था | सूचना पाकर जबतक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती तबतक पूरी तरह से सभी दुकानें जल चुकी थी | हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंच जाने से एक बड़ी घटना घटने से बच गई नहीं को इससे भी भयावह स्थिति हो सकती थी क्यूंकि जिस ओर दुकानों में आग लगी उधर लगभग सभी दुकानें झोपड़ीनुमा है | फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है |