धनबाद।


विगत27 जून भोरा ओपी क्षेत्र के डुमरी से पाए गए नव जात शिशु को आज,न्यायलय बाल कल्याण समिति(बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद दुआरा वात्सल्य, स्पेशल एडॉप्शन एजेंसीय, हजारीबाग भेज दिया गया है।बाल कल्याण न्यायलय के शंकर रवानी ने कहा कि दिनांक27 मई को भोरा, डुमरी के चंपादेवी को शिशु एक नाली में मिला था और शिशु को अपने पास रख ली थी cwc के आदेश से भोरा ओपी दुआरा शिशु को28 मई cwc में प्रस्तुत किया गया था, शिशु को बेहतर इलाज के लिए cwc दुआरा pmch धनबाद में भर्ती कराया गया।विगत तीन दिनों से cwc काफी परेशान रही।आज सरायढेला थाना के सहयोग से शिशु को pmch से रिलीज कराकर हजारी बाग, भेज दिया गया।मोके पर अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,पूनम सिंह धनंजय महतो, पुनीत कुमारी,शंकर नापित आदि थे।
Cwc के शंकर रवानी ने कहा कि शिशु को jj एक्ट, के तहत स्पेशल एडॉप्शन एजेंसीय भेजा गया है, नियम के तहत सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद शिशु को गोद दिया जायेगा, शिशु के गोद के www. cara. org पर on लाइन आवेदन करना