*दुखद! जरा सोचिए उस एंकर पर क्या गुजरी होगी जिसने खुद Live Bulletin में पढ़ी अपनी ही पति की मौत की खबर.*
रायपुर।
किसी महिला के लिए उसके पति की मौत से बड़ी दुखद खबर नहीं हो सकती जरा सोचिए उस एंकर पर क्या गुजरी होगी जो खुद अपने पति की खबर टीवी पर पढ़ रही हो. मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये दुखद वाक्या सामने आया है रायपुर के एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल में, वहां एक न्यूज़ चैनल की एंकर सुप्रीत कौर के साथ कुछ ऐसा ही दुखद हादसा हुआ.
सुप्रीत छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा गांव में हुए सड़क हादसे की खबर टीवी पर पढ़ रही थी. इसी हादसे में उनके पति हर्षद कवादे की भी मौत हो गई. हालांकि इसके बाद भी सुप्रीत खबर पढ़ती रहीं.
घटना की सूचना मिलते ही एंकर सुप्रीत कौर ने तत्काल इस ताजा खबर को भी न्यूज बुलेटिन के दौरान पढ़ दिया. उस दौरान मरने वाले तीन युवकों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया था, इस कारण सुप्रीत को यह नहीं पता चल सका कि मरने वाले तीन युवकों में से एक उन्हीं के पति भी हैं.
बताया जा रहा है कि जब सुप्रीत रिपोर्टर से घटना की जानकारी ले रही थी, तब उन्हें पति के एक्सीडेंट का शक हुआ. न्यूज पढ़ने के बाद उन्होंने घर फोन करके कंफर्म किया तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं.
इस हादसे के बाद चैनल में काम करने वाले उनके एक साथी ने कहा कि सुप्रीत एक बहादुर महिला है. इस हादसे से हम सब दुखी हैं. गौरतलब है कि 28 साल की सुप्रीत कौर की शादी साल भर पहले हर्षद कवादे से हुई थी. सुप्रीत मूलतः छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली हैं.
Comments are closed.