जमशेदपुर।
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को सिहभूम डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के मैनेजर संतोष साहू और दो दलाल को 25,000 रुपए घुस लेते हुए रंगेहाथ चाईबासा में पकड़ा । ए सी बी ने यह कार्रवाई चक्रधरपुर के रहने वाले रेलकर्मी विक्टर सिहं के शिकायत पर की गई है।
इस संबंध में ए सी बी के डी एस पी अमर पांडे ने बताया कि चक्रधरपुर के रेलकर्मी विक्टर सिंह ने सिहभूम डिस्ट्रीक कॉपरेटिव बैक से पॉच लाख लोन स्वीकृत हुआ था। उस राशी में बैक के द्वारा दो किस्त दे दी गई थी। बाकी राशी के लिए विक्टर सिह से बैक मैनेजर के द्वारा घुस के रूप मे पच्चीस हजार की मॉग की जाने लगी। विक्टर ने घूस की राशि देने से इंकार कर दिया उसके बदले बैंक मैनेजर ने विक्टर के खाते को फ्रिज कर दिया। उसके बाद विक्टर से कहा गया कि आप 25,000 रुपैया घूस की रकम दे तो आपका फ्रिज अकाउंट को खोल दिया जाएगा और लोन के बाकी पैसे भी दे दिए जाएंगे। इस बात की शिकायत विक्टर सिंह ने लिखित रुप से जमशेदपुर के सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में दी । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एसीबी ने पूरी जानकारी प्राप्त की बादी का आरोप को सही पाया गया उसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की। उन्होने कहा कि वादी कहा गया कि वह जाकर की घुस की रकम दे। उसी के अनुसार वादी ने बैंक मैनेजर से कहा कि वह घुस देने को तैयार
हैं उसके बैक मैनेजर ने उससे कहा कि बैंक के बाहर खड़े दो व्यक्ति है उसे आप
घुस के रकम देदे । जैसे ही वादी ने घुस की रकम दोनो लड़के को दी। दोनो लड़के ने उस रकम को जैसे ही बैंक मैनेजर की दी। वैसे ही बैंक मैनेजर सहित सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed.