नक्सलियो के द्रारा मेरे साथ गलत किया जाता था इस कारण मैने सरेण्डर किया


जमशेदपुर।
कार्तीक मुडा ने मेरे साथ गलत काम कर चुका था और फोगरा मुंडा भी कई बार मेरे साथ गलत कार्य करने की कोशीश की । इसकी शिकायत कई बार दस्ता के मुखिया कान्हु मुंडा को शिकायत भी की थी लेकिन उसने भी कभी इस पर ध्यान नही दिया। अंत मे हमने मनोज मुडा के सहयोग से पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण करने का विचार किया ये दर्द आज कोल्हान के डी आई जी शभु ठाकुर ने संमक्ष सरेण्डर करने आई नाबालिग महिला का है। जिसे एक साल पहले दस्ता मे जीतेन मुडां ने घर से उठाकर शामील करवाया था। उसने पत्रकारो को बताया कि उसे संगठन मे खाना बनाने के अलावा बर्तन साफ कराया जाता था।इस दौरान उसता मंगल मुडा से हो गया। वही दस्ता के सदस्य कार्तिक मुडा ने उसके साथ गलत काम किया।यही नही फोगरा मुडा ने तो कई बार कोशीश भी की। लेकिन मंगल के कारण वह बंच जाती थी । उसने बताया कि इसकी शिकायत उसने कई बार कान्हु से भी किया लेकिन कोई मदद नही मिला। और मंगल की मदद सेहमने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण करने का निर्णय लिया।उसने कहा वह मैट्रीक पास कर शिक्षक बनने का सपना देखा था लेकिन दस्ता मे शामील हो गई। उसने कहा कि वह बालिग हो जाएगी तो मंगल से ही शादी करेगी और अपना जीवन यापन गुजारेगी।