प्रवेश में आ रही किसी भी प्रकार की दिक्कत में अभिभावक/ छात्र भेज सकते हैं सन्देश
जमशेदपुर। शहर में स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार ने जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रवेश योग्य बच्चों के अधिकाधिक नामांकन तथा शून्य ड्राप ऑउट के लक्ष्य को लेकर अपने स्तर पर भी जागरूकता अभियान चलाने की पहल की है। प्रवेशोत्सव 2017 नामक इस पहल से सम्बंधित आज उन्होंने एक व्हाट्सऐप हेल्प लाइन नंबर 7909047559 जारी किया है। उन्होंने छात्र तथा अभिभावकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी कारणवश नामांकन में दिक्कत आ रही है तो उक्त व्हाट्सऐप नंबर पर सन्देश भेजें , सरकारी स्तर पर यथा सम्भव समन्वयात्मक सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में भी युवाओं को शिक्षित एवम कुशल बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है अतः यदि कोई प्रतिभाशाली विद्यार्थी उसमे भी विशेषकर कोई होनहार बेटी किसी कारणवश आगे की शिक्षा पाने से वंचित है तो वह स्थानीय स्तर पर उक्त नंबर पर और अन्य जिलों के मामलों में टोल फ्री 181 पर अपनी समस्या को बता सकते हैं। कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से भी स्कूल चले अभियान जैसे जागरूकता अभियान चल रहे हैं किन्तु सामाजिक स्तर पर हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह शिक्षित समाज के निर्माण हेतु अपने स्तर पर मदद करे। इसलिए यदि आपके आस पड़ोस में भी ड्राप आउट बच्चे बच्चियां हैं या प्रवेश न ले पाने वालों की जानकारी है तो उपरोक्त नंबर पर सन्देश भेजे। जिले के सरकारी विद्यालय भी अपने अपने स्तर जो जागरूकता स्वरुप रैली आदि निकालें उसकी फोटो भी उक्त नंबर पर भेजे सकते हैं , बेहतर जागरूकता अभियान चलने वाले प्रधानाचार्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
Comments are closed.