
● द्वितीय स्थापना दिवस पर शुरू की जलापूर्ति सेवा
● सदस्यों ने पूजन के बाद झंडा दिखा टैंकर को किया रवाना

जमशेदपुर।
शहर के सूखाग्रस्त इलाकों में लोगों को जलसंकट से उबारने के लिए कटिबद्ध ‘समाधान’ संस्था की ओर से सोमवार को टैंकर द्वारा निःशुल्क जलापूर्ति सेवा शुरू की गयी। आठ हज़ार क्षमता वाले पानी टैंकर का साकची स्थित श्री शीतला माता मंदिर के समक्ष विधिवत पूजन के बाद संस्था के सदस्यों ने झंडा दिखाकर रवाना किया। समाधान संस्था द्वारा अपने द्वितीय स्थापना दिवस मनाते हुए इस वर्ष भी निःशुल्क जलसेवा प्रारंभ की गयी। टैंकर की पहली ट्रिप हरहरगुट्टू रवाना की गयी। यह टैंकर विभिन्न क्षेत्रों में जलसंकट से जूझ रहे लोगों की प्यास बुझाने का कार्य करेगा। समाधान द्वारा इससे संबंधित हेल्पलाइन नंबर ( 0657- 2290598 एवं
9835546418 ) भी जारी की गयी है जिसपर लोग अपने आग्रह दर्ज़ करवा सकते हैं। इस दौरान विशेष रूप से समाधान के मुख्यसंरक्षक दिनेश कुमार,बीना खीरवाल, अमिता महेंद्रू , रमेश खंडेलवाल,सुनीता सचदेव, अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा, अनिता विभार के अलावे मनोज वाजपेयी व अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.