जमशेदपुर ।
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट इवनिंग क्लब के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बेटी व उसके पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानिय लोगो की मदद से आनन-फानन में टिनप्लेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां डाक्टरो मे बेटी को मृत घोषित कर दिया। म़ृतक की पहचान टेल्को के रहने वाली हरप्रीत कौर के रुप में की गई। और घायल की पहचान जसपाल सिंह के रुप मे की गई । जो मृतक लड़की के पिता हैं।
इस सर्दभ मे ए एस आई तंजील खां ने बताया कि युवती अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार थी। और साकची लौटने के क्रम मे टिनप्लेट इवनिंग क्लब के पास किसी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे दोनो सड़क पर गिर पड़े। दोनो को ईलाज के लिए टिन प्लेट अस्पताल ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वही पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई हैं। उन्होने कहा कि किस गाड़ी से घटना घटी है उसकी तलाश जारी हैं।
Comments are closed.