जमशेदपुर।
राम नवमी के पावन अवसर पर श्री राम अखाड़ा के द्वारा बर्मामाइंस अंतर्गत कंचननगर में राम नवमी का जुलूस निकाला गया जिसमें श्री राम अखाड़ा के सभी कार्यकर्ता सहित पूरे कंचननगर वासी सम्मिलित हुए एवं भव्य युद्ध एवं आत्म रक्षा कौशल के प्रदर्शन के साथ जुलूस निकाला गया। जिसकी भव्यता देखने लायक है।
ज्ञात हो कि दिनांकः 05/04/2017 दिन बुधवार को श्री राम अखाड़ा को प्रशासन के द्वारा लाईसंेस मिलने की खुशी में रात्री लगभग 8 बजे एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड मुक्ति मोेर्च के केन्द्रीय महासचिव एवं प्रमुख समाजसेवी श्री बाबूलाल सोरेन आमंत्रित थे। लाईसंेस मिलने की खुशी में श्री सोरेन ने सभी को बधाई दी तथा अपने अभिभाषण में राष्ट्रीय आदर्शांे से सभी को परिचित करवाया। इस बात का आग्रह भी किया कि समाज के सभी तबके के लोग आपस में भाईचारा के साथ रहे और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे। इस समारोह में सभी ने इस बात का संकल्प भी लिया कि आगे भी इस वर्ष की भांति हर वर्ष राम नवमी में पूजन और जुलूस का संचालन पूरे हर्षोल्लास, भव्यता और सुरक्षा के साथ किया जाएगा।
आज दिनांकः 06/04/2017 को श्री राम अखाड़ा को लाईसंेस मिलने खुशी और श्री बाबूलाल सोरेन जी के प्रोत्साहन के बाद श्री राम अखाड़ा के द्वारा भव्य राम नवमी का जुलूस निकाला गया। जिसमें भव्य युद्ध एवं आत्म रक्षा कौशल के प्रदर्शन देखने लायक था। इसमें श्री राम अखाड़ा के संचालक अशोक पाण्डे और केस्टो गोप, अध्यक्ष ददन मिश्रा, उपाध्यक्ष महेन्द्र रजक, सचिव जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष मीना देवी के कुशल नेतृत्व का पूर्ण सहयोग रहा। इस राम नवमी जुलूस में श्री राम अखाड़ा के सभी गणमान्य लोगांे के साथ-साथ गोपाल, मनोज, राकेश, सूजय, राजू, निर्मल, राजेश, लखेन्द्र, प्रदीप, विजय, आर0 शर्मा एवं सभी कंचन नगरवासी उपस्थित थे।
Comments are closed.