जमशेदपुर। जीण माता का एकादश भव्य दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। श्री जीण माता परिवार जमशेदपुर द्धारा आयोजित महोत्सव के प्रथम दिन 20 मार्च सोमवार को संध्या 5 बजे साकची शिव मंदिर से निशान यात्रा निकलेगी जो गोलमुरी शिव मंदिर में स्थित मां जीण भवानी के मंदिर में जाकर संपन्न होगी।
कल सजेगा दरबारः- दूसरे दिन 21 मार्च मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या 8 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। भजनों की रस में भक्तों को डुबोने के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन गायक जय शंकर चैधरी, अभिषेक शर्मा और लता सिंह शहर आ रहे हैं। साथ ही राजस्थान जीण धाम से पुजारी आनन्द पारासर भी आ रहे हैं, जो मंगल पाठ का वाचन करेंगें। मंगलवार को माता का दरबार साकची आमबगान के पास बंगाल क्लब के एसी हाॅल में सजेगा।
इनका मिल रहा है योगदान:- महोत्सव को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, शंभू खन्ना, महाबीर मूनका, विनोद खन्ना, सुनील देबुका, नटवर लाल सिंघानिया, विजय अग्रवाल, प्रमोद खन्ना, राजकुमार रिंगसिया, हितेन्द्र खेमका, शिव भगवान मूनका, गोपाल अग्रवाल, योगेन्द्र अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल, ओमप्रकाश मूनका, मनीष खन्ना और आशीष खन्ना आदि का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा हैं।
Comments are closed.