जमशेदपुर|
सीएमरघुवर दास सोमवार को व्यवहार न्यायालय में दो अलग-अलग मामले में सशरीर उपस्थित होंगे। कदमा थाना हाजत से कदमा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को फरार कराने के आरोप में सीएम एसडीजेएम अशोक कुमार की कोर्ट में हाजिर होंगे। वहां सीएम समेत सभी 22 आरोपियों का बयान कलमबंद होगा। दूसरा मामला बिष्टुपुर थाना में आचार संहिता का है। इसमें सीएम समेत 12 आरोपी हैं। यहां सीएम अन्य आरोपी सीजेएम जीके तिवारी की कोर्ट में सशरीर पेश होंगे। सीएम के कोर्ट में पेशी को लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस महकमे को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया है। कोर्ट मॉर्निंग है,ऐसे में सीएम सुबह 9.30 बजे से 10 बजे तक कोर्ट में रहेंगे। कोर्ट में पेश होने के बाद सीएम सोनारी एयरपोर्ट से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।
Comments are closed.