गोड्डा ।
अडानी को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्षन जारी है, पावर प्लांट के लिए आयोजित ग्राम सभा में कल और आज ग्रामिणों का विरोध प्रदर्षन खुले तौर पर देखने को मिला। मंगलवार को मोतिया, गंगटा, सोनडीहा, गायघाट और रंगनीया में आयोजित ग्राम सभा आंषिक रूप से सफल माना गया, क्योंकि गंगटा में आयोजित ग्रामसभा में गंगटा गांव के एक भी भूस्वामियों की उपस्थिती वहां नहीं दिखी, आदिवासी बाहुल्य गांव गंगटा के ग्रामिणों ने ग्राम सभा में न जाने का फैसला पूर्व में ही ले लिया था, वहीं निछपरा मौजा गायघाट में प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित ग्रामसभा स्थल पर एक भी भूस्वामी नहीं पहुंचे। वहीं आज नयाबाद, पटवा, पेटवी और माली में आयोजित ग्रामसभा में अडानी का विरोध कर रहे ग्रामिणों को तख्ती बैनर के साथ प्रदर्षन करते देखा गया। ग्रामसभा स्थल से सटे विरोध प्रदर्षन का दौर चलता दिखा। पटवा के मध्य विधालय में आयोजित ग्रामसभा स्थल से ठीक सटे रैयतों द्वारा प्रदर्षन किया गया। रैयतों से हुई बातचीत में उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि वो किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देना चाहते हैं। श्रीकांत साहा ने भूमीहीन होने की स्थिती में आवासीय प्रमाण पत्र न बनने का दर्द सुनाया तो वहीं चंपा देवी ने जमीन के बदले बेहतर नियोजन का विकल्प न मिलने की बात कही। वहीं ग्राम सभा में अडानी को जमीन देने वालों भी सारी जमीनों का दर एक समान तय करने की मांग करते नजर आए साथ ही एक मुस्त भुगतान की मांग अब और तेज होती नजर आ रही है। : Mani Bhai
Comments are closed.