
कोडरमा।प्रखंड के उ म वि आरागारो के शिक्षक निसार अहमद के आकस्मिक निधन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शोक सभा का आयोजन कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद बीईईओ सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि निसार अहमद के निधन शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनका कार्य करने की शैली काफी प्रभावशाली था।मौके पर शिक्षक दिलीप कुमार वर्णवाल, जीतन राम, शशी भूषण पाण्डेय, रणवीर कुमार, लालो रविदास, प्रभा सिन्हा, बीपीओ प्रभुदेव यादव, जुलिता मिंज, ज्योति चंद्र कांता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।
Comments are closed.