

कोडरमा।आज कोडरमा के ध्वजाधारी धाम के प्रांगण में जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का बैठक हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश सिंह ने किया।बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी और पूरे जिले को 11 जॉन में बांटा गया।निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जॉन स्तर पर भी संगठन बनाया जायेगा।बैठक में मुख्य रुप से प्रशासन के द्वारा हो रहे परेशानियों को लेकर चर्चा हुई।उक्त बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा ट्रक को पकडने एवं चालक व उपचालक को जेल भेजने का हम विरोध करते हैं।प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कारवाई के विरोध में जिला ट्रक एसोसिएशन कल से अनिश्चित काल के लिए ट्रक का परिचालन स्थगित करने का निर्णय लिया है।बैठक में मुख्य रुप से विजय सिंह,सुरेन्द्र प्रसाद, छोटेलाल मेहता,दिलीप मेहता,त्रिलोकी प्रसाद,विभूति सिन्हा, रंजीत साव,शम्भू प्रसाद, आजाद खान,धीरज कुमार,संतोष यादव,संजय कुमार, परमानंद सिंह,राकेश सिंह के अलावे भारी संख्या में ट्रक मालिक मौजूद थे।
Comments are closed.