आम चुनाव के दरम्यान और बाद में आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी – सपा

39

बीजेएनएऩ व्यूरों ,जमशेदपुर,2 मार्च
उपायुक्त समाहरणालय के समक्ष जिला महासचिव दिलीप प्रसाद के नेतृत्व में १६ सूत्री मांगों को लेकर शुरू किये गया अनशन, आज तीसरे दिन समाप्त कर दिया गया| विदित हो की विगत २८ फरवरी २०१४ से श्री प्रसाद जिला समाहरणालय के समक्ष १६ सूत्री मांगों यथा – ८६ बस्तियों को मालिकाना देने, प्रदेश की अपनी स्थानीय नीति बनाने, अन्य पिछड़ी जाति/यों को प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया का सरलीकरण, खेती योग्य जमीन को औद्योगिक विकास पर नहीं बांटने, भोजपुरी को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने जैसे मुख्य मांगों को लेकर अनशन पर थे| इससे पहले आज दोपहर को शहर के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद ठाकुर (आरटीआई फोरम) ने गन्ने का रस पिलाकर श्री प्रसाद से अनशन समाप्त करने का आग्रह किया| इस बीच पूरे शहर में ‘संस्थापक दिवस’ के उल्लास और उत्सव को मद्देनज़र रखते हुए समाजवादियों ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया| तथा, इन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनावों में जनता के बीच जाने और चुनावों के बाद आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया|

इस अवसर पर प्रदेश सचिव – सह कोल्हान प्रभारी श्री कृष्णा पंचौली, डी जी राजा, ऋषि गुप्ता, अमित सिंह, भोला शंकर, गौरी शंकर, मक़सूद खान, टी गणेश राव, आदि उपस्थित थे|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More