
जमशेदपुर। जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रों में हो रहे लगातार हो रहे बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है। टाटानगर के वाशिंग यार्ड में पानी घुस जाने के कारण टाटानगर से प्रस्थान करने वाली पच्चीस से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।वही 20 जून को भी रेलवे ने तीस से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हो। इसके अलावे कई ट्रेनों के मार्ग भी बदल दिए गए है।इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया है।


JAMSHEDPUR NEWS : टाटा की 25 से ज्यादा LOCAL ट्रेनें आज रद्द,एक्सप्रेस का मार्ग बदला,देखें लिस्ट
20.6.2025 को मेमू ट्रेनें रद्द
1. 68128/68127 टाटानगर-चाकुलिया-टाटानगर
2. 68126/68125 बारबिल-टाटानगर-बारबिल
3. 68138/68137 चाईबासा-टाटानगर-चाईबासा
4.68129/68130 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर
5. 68131/68132 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर
6. 68133/68134 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर
7. 68135/68136 टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर
8.68085/68086 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना
9. 68010/68009 चक्रधरपुर-टाटानगर-चक्रधरपुर
10. 68006 टाटानगर-खड़गपुर
11. 68013 खड़गपुर-टाटानगर
12. 18601/18602/18113 हटिया-टाटानगर-हटिया-बिलासपुर एक्सप्रेस
13. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
Eastern Railway :4 जुलाई को टाटा-बक्सर एक्सप्रेस आसनसोल तक ही चलेगी, जानें कारण और नया शेड्यूल
ट्रेनों का अल्पकालीन समापन/अल्पकालीन आरंभ
1. 20.06.2025 को शुरू होने वाली 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस यात्रा आद्रा पर अल्पकालीन समापन/अल्पकालीन आरंभ होगी
2. 20.06.2025 को शुरू होने वाली 68055/68056 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू यात्रा पुरुलिया पर अल्पकालीन समापन/अल्पकालीन आरंभ होगी
3. 20.06.2025 को शुरू होने वाली 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल यात्रा पुरुलिया पर अल्पकालीन समापन/अल्पकालीन आरंभ होगी
मार्ग बदल कर चलने वाली ट्रेन
19 जून को आरा से चली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस चांडिल- सिनी- चक्रधरपुर के रास्ते गंतव्य को जाएगी। इसका ठहराव काड्रां स्टेशन मे भी होगा
20 जून को20जून को दुर्ग से चली गाड़ी संख्या 13287 –दुर्ग- आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस चांडिल- सिनी- चक्रधरपुर के रास्ते गंतव्य को जाएगी। इसका ठहराव काड्रां मे होगा।