
जमशेदपुर।


टाटा के लोकल रेल यात्रियों को जल्द ही दो लोकल ट्रेन की सौगात मिलेगी। एक लोकल ट्रेन टाटा से चाईबासा और दुसरी लोकल ट्रेन टाटा – चाकुलिया के बीच चलेगी। दोनो ट्रेन का परिचालन MEMU रैक से होगा। सूत्रों की माने तो रेल मंत्रालय से मंजूरी भी मिल चुकी है। वही दोनो ट्रेन के चलने से कोल्हान डेली आने – जाने वाले पैसेंजरों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा अभी नही हूई हैं
टाटा – चाईबासा MEMU पैसेंजर
टाटा से चाईबासा MEMU पैसेंजर प्रतिदिन आना जाना करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से रात को 8.55 मिनट में प्रस्थान कर उसी रात को 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी। उसी तरह चाईबासा से यह ट्रेन सुबह 3.20 मिनट में प्रस्थान कर सुबह 5.45 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। आने –जाने के क्रम में यह ट्रेन सभी स्टेशनों मे इसका ठहराव होगा। इस ट्रेन के शुरुआत होने से खासकर कोल्हान से दिल्ली जाने वाले रेल य़ात्रियो को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई महत्वपुर्ण ट्रेन मिल जाएगी।
टाटा –चाकुलिया MEMU पैसेंजर
टाटा से चाकुलिया MEMU पैसेंजर प्रतिदिन आना जाना करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से दिन को 11 बजे प्रस्थान कर दिन के 12.45 मिनट में चाकूलिया पहुंचेगी। उसी तरह चाकुलिया से यह ट्रेन दिन 3. बजे प्रस्थान कर शाम के 5 बजे में टाटानगर पहुंचेगी। आने –जाने के क्रम में यह ट्रेन सभी स्टेशनों मे इसका ठहराव होगा। इस ट्रेन के शुरुआत होने से घाटशिला,चाकुलिया सहित अन्य स्टेशन आने जाने वाले रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगा।
कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा |
रेलवे द्वारा यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए गाड़ी सं. 11045/46 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच से किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 04.07.25 से कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस,
• दिनांक 07.07.25 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस |
उपरोक्त ट्रेनों में साधारण श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 एवं द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच होंगे |
एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।