Bihar Jharkhand News Network

Khabar Se Khabar Tak

जमशेदपुर -मोदी सरकार ने लाल किले से लाल चौक की दूरी को कम किया : अंकित

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35ए हटाने हेतु केंद्र की मोदी सरकार को वादे का पक्का बताते हुए इस निर्णय को अभूतपूर्व बताया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत पूरी मोदी कैबिनेट और एनडीए सांसदों की भूमिका की सराहना किया। कहा कि मोदी सरकार ने साहसिक और अप्रतिम निर्णय से लाल किले (राजधानी दिल्ली) और लाल चौक (कश्मीर) के बीच की दूरी को एक झटके में कम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से दो ध्वज, दो संविधान के क़ानून को हटाने की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वर्षों पुरानी प्रतिज्ञा को सरकार ने पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया हैं। वर्षों से कश्मीरी घाटी में लोकतंत्र का दमन हो रहा था। मोदी सरकार के इस फैसले से भारत के भूगोल के साथ इतिहास को भी बदलेगा।